; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

B.Ed के फीस स्ट्रक्चर में नहीं होगा बदलाव

सुंदरनगर: प्रदेश में बी.एड. की फीस में अभी कोई बदलाव नहीं होगा। बी.एड. कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. आर.के. शांडिल ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार एक कमेटी के गठन के बाद बी.एड. की एक वर्ष की फीस 46750 रुपए तय की गई थी लेकिन सरकार में शिक्षा विभाग में बैठे आला अधिकारियों ने इस फीस को घटाकर 31 हजार रुपए की प्रपोजल तैयार कर दी है जबकि ट्यूशन फीस जिसे कोर्ट के निर्देश के बाद ही 35750 रुपए निर्धारित करवाया था। 

शिक्षा विभाग के स्कूलों को आदेश, इस वजह से मिलेगी सब्सिडी

शिमला: प्रदेश के स्कूलों को शिक्षा विभाग ने आदेश दिए कि यू-डाइज नंबर देने पर ही एल.पी.जी. कनैक्शन पर सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए स्कूलों को मिड-डे मील योजना के तहत अपने यू-डाइज नंबर बैंक खाते से लिंक करने होंगे तभी स्कूलों के खातों में एल.पी.जी. की सब्सिडी आएगी।

हजारों आऊटसोर्स कर्मचारियों और शिक्षकों का भविष्य तय करेगी Policy

शिमला: एक माह के भीतर बनने वाली पॉलिसी हजारों आऊटसोर्स कर्मचारियों और कम्प्यूटर शिक्षकों का भविष्य तय करेगी। ऐसे में सरकार द्वारा बनाई जाने वाली पॉलिसी के दायरे में सभी आऊटसोर्स कर्मचारी और कम्प्यूटर शिक्षक आएंगे या नहीं उसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

UPTET news