; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एक हजार कंप्यूटर शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं

शिमला । अब छुट्टी के दिन सीएम के घर कंप्यूटर शिक्षकों का मसला सुलझेगा। शनिवार को सीएम से कंप्यूटर शिक्षक संघ मिला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को एसीएस शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को होलीलॉज में मौजूद रहने के लिए कहा है। संघ के दो सदस्यों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा है। गौर हो कि आईटी शिक्षा में नाइल्ट कंपनी को एक वर्ष का दोबारा से एक्सटेंशन देने के विरोध में कंप्यूटर शिक्षक संघ उतर गया है। इसमें धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शिक्षक अब कक्षाएं नहीं लगा रहे हैं।
संघ के मुताबिक प्रदेश सरकार से यह बार-बार आग्रह किया जा रहा था कि आईटी शिक्षा को शिक्षा विभाग अपने अंतर्गत लें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। एक हजार कंप्यूटर शिक्षकों को चार माह से वेतन भी नहीं दिया गया है। संघ का कहना है कि काफी समय से वेतन भी नहीं बढ़ाया गया है। 30 सितंबर 2016 तक कंपनी प्रदेश में काम करेगी। गौर हो कि इसके विरोध में शिक्षक कक्षाएं भी नहीं लगा रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन मेहता का कहना है कि दोबारा से सीएम से मिलने के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। संघ का कहना है कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन प्रदेश में किया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news