; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की बैचवाइज नियुक्तियां करे सरकार : संघ

नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। प्रशिक्षित बेरोजगार जेबीटी शिक्षक संघ ने प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर टेट योग्यता प्राप्त जेबीटी शिक्षकों की बैच आधार पर नियुक्तियां शीघ्र करने की सरकार से गुहार लगाई है। संघ ने बुुधवार को नगरोटा सूरियां में जिलास्तरीय बैठक कर टेट योग्यता प्राप्त बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों की अनदेखी कर एसएमसी के माध्यम से पदों को भरने की प्रक्रिया का विरोध किया है।
संघ के जिला प्रधान हरबंस धीमान ने बताया कि 2011-13 का जब जेबीटी प्रशिक्षण बैच शुरू हुआ था, तब टेट की कोई शर्त नहीं थी। टेट की शर्त लगने पर इस बैच के जेबीटी शिक्षकों ने टेट की योग्यता भी हासिल कर ली लेकिन उनकी नियुक्ति के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई। जबकि उसके बाद तीन बैच और जेबीटी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से चुनाव में प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में कम से कम तीन शिक्षक तैनात करने की घोषणा की भी याद दिलाई।

कहा कि तीन साल बीत जाने पर भी प्रदेश के अधिकांश प्राथमिक स्कूल एक ही शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। सरकार की ओर से एसएमसी के माध्यम से की जा रही जेबीटी शिक्षकों की भर्तियों का संघ विरोध करता है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग है कि प्राथमिक स्कूलों में इन पदों पर टेट योग्यता प्राप्त जेबीटी शिक्षकों की बैचआधार पर नियुक्तियां की जाएं। इस अवसर पर बेरोजगार जेबीटी शिक्षक केशव, देवेंद्र, मुलख राज, सीमा, प्रियंका, अभिषेक, कृष्ण, रजनी, कुसुम, मित्तल चौधरी, अंकित कुमार, अजय सनौरिया, शीला देवी, राम सिंह, जागीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news