; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कर्मचारियों के लिए आफत बनी बायोमीट्रिक मशीन

संवाद सहयोगी, ऊना : शिक्षा विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालयों में सरकार की ओर से बायोमीट्रिक मशीनें कर्मचारियों के लिए आफत हो गई हैं। मशीनों के सही कार्य न करने पर हाजिरी समय की बजाय देरी से लग रही है। बायोमीट्रिक मशीनें मात्र डेढ़ माह में ही खराब होने लग पड़ी हैं।
ये मशीने जिला ऊना में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय और हरोली, गगरेट, ¨चतपूर्णी, ऊना, बंगाणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कन्या व बाल ऊना में स्थापित की गई हैं। अन्य स्थानों पर भी मशीनें खराब होने लग पड़ी हैं। शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति को लेकर विभाग ने यह फैसला लिया था। लेकिन यह विकल्प भी कोई खास फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है। हालांकि अभी स्कूलों में भी बायोमीट्रिक सिस्टम को लागू करने की योजना है। पर पहले चरण में ही इसमें कमियां सामने लगी हैं। मशीन को स्थापित करने से लेकर मरम्मत करना भी निजी कंपनी के हाथों में है। इसलिए विभाग के साथ ही कर्मियों के लिए यह समस्या बनकर रह गई है।
उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप ¨सह ठाकुर ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन में दिक्कतें आ रही हैं। इसको लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है। क्योंकि कर्मचारियों को हाजरी लगाने में सुबह-सायं लंबा वक्त लग रहा है। जिससे काम करने में भी देरी हो रही है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news