; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

1453 कंप्यूटर शिक्षकों को सरकार ने दी राहत

शिमला: 1453 कंप्यूटर शिक्षकों को सरकार ने राहत दी है। यह मामला मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विचाराधीन है। इसके चलते अभी इन्हें नहीं हटाया जाएगा। सरकार ही इसमें फैसला लेगी। इस दौरान नायलेट उन स्कूलों में आई.टी. शिक्षक भरेगी, जहां आई.टी. विषय का एक भी शिक्षक नहीं है।
स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई का नुक्सान हो, इसके चलते विभाग ने नायलेट को शिक्षकों की भर्ती के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान नायलेट ने 400 शिक्षकों की भर्ती कर ली है। इसके बाद अब नायलेट ने स्कूलों से आई.टी. शिक्षकों के खाली पदों का ब्यौरा मांगा है ताकि उन स्कूलों में भी जरूरत के अनुसार शिक्षकों की भर्ती की जा सके।


5 माह से स्कूल नहीं आ रहे थे शिक्षक
उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि नायलेट एम.ओ.यू. की शर्तों का पालन नहीं कर रही है। कंपनी की ओर से एम.ओ.यू. के माध्यम से स्कूलों में जो आई.टी. शिक्षक तैनात किए गए थे वे पिछले करीब 5 माह से स्कूल नहीं आ रहे हैं, ऐसे में कंपनी को स्कूलों में शिक्षकों की अतिरिक्त व्यवस्था करनी थी लेकिन नायलेट ने इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। विभाग ने उन स्कूलों में कम से कम एक आई.टी. शिक्षक की तैनाती करने के आदेश दिए थे, जहां पर वर्तमान में आई.टी. का एक भी शिक्षक नहीं है।

UPTET news