; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों को छह महीने से नहीं मिली पगार

राजपुर (सिरमौर)। प्रदेश में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक पिछले कई महीने से पगार के इंतजार में है। छह महीने से कंप्यूटर शिक्षकों को पगार नहीं मिली है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मामला उठाते हुए जल्द से जल्द पगार जारी करने के आदेश देने की मांग की है।

ट्यूशन पढ़ा सकते हैं सरकारी स्कूल के शिक्षक

स्कूल के लिए निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व और दो घंटे बाद सरकारी शिक्षकों की ट्यूशन पर पाबंदी के आदेश को हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया है।

136 स्कूलों में जल्द ही बॉयोमिट्रिक मशीनों से लगेगी टीचरों की हाजिरी

ब्लॉकस्तर के 136 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में शीघ्र बॉयोमिट्रिक मशीनों से हाजिरी लगेगी। इसके जरिए विभाग बंक मारने वाले टीचरों और नॉन टीचिंग स्टाफ पर शिकंजा कसेगा। निदेशालय में बैठे अधिकारियों को इस मशीन से हर रोज पता जाएगा कि कौन सा टीचर और स्टाफ कितने बजे स्कूल पहुंचा, वहां से गया, कक्षा में पढ़ाया या नहीं। इससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी।

टीचरों पर कार्रवाई काे 6 सूत्रीय परफार्मा तैयार

राज्यकेसरकारी स्कूलों में खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षक और प्रिंसिपल अब बुरे फंसेंगे। शिक्षा विभाग ने खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने सभी स्कूल प्रिंसिपल को परफार्मा भेजा गया है। इसमें 8 बिंदुओं पर स्कूलों से रिकार्ड मंगवाया गया है। इनमें छह प्वाइंट रिजल्ट से संबंधित ही है।

UPTET news