; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग ने इस वजह से स्कूल किए तलब

बड़सर: हमीरपुर में शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को तलब कर दिया है। सब स्कूल भारत के मानचित्र और ग्लोब आदि में तेलंगाना को शामिल करें, अन्यथा विभाग उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगा।
शुक्रवार को बिझड़ी खंड में औचक निरीक्षण के लिए गई बी.ई.ई.ई. इंस्पैक्शन महेंद्र जसवाल और बी.आर.सी.सी. विजय हीर की टीम ने 6 स्कूलों का निरीक्षण कर ऐसी खामियों पर स्कूलों को लिखित जवाब देने के लिए कहा। बुंबलू, जौड़े अंब, ज्योली देवी, दांदड़ू, कुंहानी और भरेड़ी स्कूलों में इन अधिकारियों ने कई लिखित आदेश शिक्षकों को दिए।

इन स्कूलों से किया जवाब तलब
विभाग के निर्देश के अनुसार बच्चों के लिए सीटिंग प्लान न बदलने, जरूरी स्कूली मुरम्मत कार्यों को न करने और शिक्षक उपस्थिति बोर्ड को रोजाना अपडेट न करने के लिए इन स्कूलों से जवाब तलब भी किया गया जबकि बिना भवन चल रहे कुंहानी स्कूल को 3 दिन के भीतर नए भवन के लिए स्कूल से प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए। इन अधिकारियों ने ही 24 जनवरी को इस स्कूल को पुराने असुरक्षित घोषित भवन से गांव में उपलब्ध भवन में शिफ्ट करवाया था। इसके अलावा भरेड़ी स्कूल में गिर चुके कमरे की अंतिम नीलामी शीघ्र करने के निर्देश दिए गए ताकि इस कमरे का बजट लैप्स न हो।


स्कूलों की फंड व्यय जांच के निर्देश भी दिए
स्कूली अनुदान से देश, प्रदेश व जिला के मानचित्र भी अपडेट न करने पर अधिकारियों ने कड़ा एतराज जताया और ऐसे स्कूलों की फंड व्यय जांच के निर्देश भी दिए। एस.एस. के सर्कुलर्स के निर्देशों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए अधिकारियों ने स्कूलों को श्रेष्ठ काम करके खुद को मॉडल साबित करने के लिए कहा।

UPTET news