; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग के आदेश जारी, इनकी कक्षाओं की लगेगी एक्सट्रा क्लास

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अब एक्सट्रा क्लासिज लगाई जाएंगी। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय का ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। विभिन्न सर्वे रिपोर्ट में इन विषयों में अधिकांश छात्र कमजोर बताए गए हैं।

इन बच्चों पर अधिक ध्यान देने के लिए विभाग ने एक्सट्रा क्लासिज लगाने की तैयारी है। एक्सट्रा क्लासिज के समय को स्कूल के निर्धारित समय से पहले या बाद में स्थानीय स्तर पर ही तय किया जाएगा। एक्सट्रा क्लास में पढ़ाई में कमजोर रहने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थियों की कमियों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा।

शिक्षकों को आसान तरीकों से बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी को रोचक बनाकर बच्चों में सुधार लाया जाएगा। जिस विषय में अधिक बच्चे पिछड़ रहे हैं वहां विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों से भी इस योजना के तहत सहयोग लिया जाएगा।

UPTET news