; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

व्यवसायिक शिक्षकों के लिए बने स्थायी नीति

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में शनिवार को व्यवसायिक शिक्षक संघ ने मासिक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता राज्य संयुक्त सचिव नवनीत जसरौटिया ने की। इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षकों को पेश आ रही दिक्क्त के बारे में चर्चा की गई।
शिक्षकों को स्थायी नीति के तहत लाने के बारे में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक लंबे अरसे से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सरकार ने उनके लिए स्थायी नीति नहीं बनाई है। इस कारण उन्हें अपने भविष्य के बारे में ¨चता सताने लगी है। इस बारे में शिक्षक संघ के सदस्य कई बार अपनी मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष रख चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मौके पर कार्यालय सचिव संजीव भारद्वाज, प्रेस सचिव प्रियंजना गुप्ता, सचिव रचना व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news