; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

छह महीने से आइटी शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

 संवाद सहयोगी, ऊना : सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। विद्यार्थियों ने कई महीनों की फीस अदा नहीं की है। इस पर शिक्षकों को उनका पुराना वेतन भी नहीं मिल पाया है। आइटी शिक्षकों के छह माह तक हड़ताल पर रहने की वजह से स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा ठप रही थी।
पढ़ाई न होने पर विद्यार्थियों ने भी फीस देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, सरकार के साथ कंप्यूटर शिक्षक संघ की वार्ता में आश्वासन के बाद से स्कूलों में उनकी वापसी हो गई है। कंपनी के अधीन शिक्षकों को नियमों के मुताबिक विद्यार्थियों की एकत्रित फीस की राशि से ही वेतन का भुगतान किया जाता है। फीस जमा न होने पर कंपनी भी वेतन नहीं दे रही है। सरकारी स्कूलों में बीपीएल व एससी विद्यार्थियों की 55 रुपये फीस और जनरल, ओबीसी सहित अन्य वर्गो के विद्यार्थियों की फीस 110 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि कंप्यूटर शिक्षक संघ की ओर से सरकार से मांग की गई है कि उन्हें हड़ताल के दिनों का भी वेतन दिया जाए।
-हड़ताल के दिनों का नहीं मिलेगा वेतन : भूप ¨सह
सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को छह माह से हड़ताल पर रहने के दौरान उन दिनों का वेतन नहीं दिया जाएगा। इन दिनों कंप्यूटर शिक्षकों ने स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई थी। हड़ताल के बाद जब से कंप्यूटर शिक्षक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं उन्हें उसी दिन से लेकर वेतन दिया है।
-भूप ¨सह, उच्चतर उपनिदेशक शिक्षा विभाग, ऊना।
-जनवरी से मिल रहा है वेतन : मनोज ठाकुर

सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को हड़ताल के दौरान उनकी उपस्थिति के चलते जनवरी माह से वेतन दिया जाना शुरू कर दिया गया है। वहीं, दिसंबर माह के अंत में भी कुछ शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। उन दिनों का भी कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन दिया गया है। वहीं, प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग के तहत लाने की घोषणा करने के लिए उन्होंने आभार जताया है।

UPTET news