; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बैचवाइज होगी टीजीटी भर्ती, विभाग ने मांगा ब्योरा

 राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी पदों को बैचवाइज भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रारभिक शिक्षा विभाग स्कूलों में खाली टीजीटी के 597 पदों को भरेगा। इसमें टीजीटी आ‌र्ट्स के 315, नॉन मेडिकल के 197 व 85 मेडिकल के पद शामिल हैं। इन पदों को बैचवाइज भरने के लिए विभाग ने रोजगार कार्यालयों से पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों का ब्योरा मागा है।

विभाग ने क्षेत्रीय रोजगार अधिकारियों को पांच मई तक संबंधित उपनिदेशकों को ये ब्योरा भेजने के निर्देश जारी किए हैं ताकि इसमें आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा सके। विभाग ने इन पदों के लिए रोस्टर भी जारी कर दिया है।
टीजीटी आ‌र्ट्स के 315 पदों में अनारक्षित पद 207 में सामान्य वर्ग के 74, ओबीसी 54, एससी के 71, एसटी के आठ पद शामिल हैं। इसके अलावा बीपीएल के 95 पदों में सामान्य वर्ग के 51 और ओबीसी के 19, एससी के नौ, डब्ल्यूएफएफ के लिए 13 पदों के लिए छह पद सामान्य वर्ग से तीन ओबीसी व चार एससी के पद शामिल होंगे।

इसी तरह नॉन मेडिकल के लिए अनारक्षित वर्ग में 132, में से सामान्य के 48, ओबीसी के 31, एससी के 50, एसटी के 3, बीपीएल के 57 पदों में से सामान्य वर्ग मे 30, ओबीसी में 11, एससी में 12, एसटी में चार, डब्ल्यूएफएफ वर्ग के आठ पदों में चार पद सामान्य दो पद ओबीसी, दो पद एससी के भरे जाएंगे। इसी तरह मेडिकल में अनारक्षित वर्ग में 53 पदों में से 11 सामान्य, 18 ओबीसी, 19 एससी, दो एसटी, बीपीएल वर्ग के 28 पदों में से 16 सामान्य, पांच ओबीसी, पांच एससी व दो एसटी, डब्ल्यूएफएफ के तहत चार पदों में से दो सामान्य, एक ओबीसी व एक पद एससी से भरा जाएगा।

UPTET news