; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग ने 1051 TGT को नियमित करने के आदेश जारी

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
शिक्षा विभाग ने 1051 TGT को नियमित करने के आदेश वीरवार को जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी विभागों में से अभी तक तीन वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों की ये सबसे बड़ी संख्या वाली लिस्ट जारी हुई है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की लिस्ट उन्हें दिए गए स्टेशन के साथ जारी कर दी है।
अभी इस विभाग में ही 112 PGT और 100 सीएंडवी शिक्षकों को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद पक्की नियुक्ति का तोहफा मिल चुका है।
फिलहाल अभी विभाग में 56 प्रवक्ताओं की भी पक्की नियुक्ति की सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए विभाग ने शिक्षकों से दस्तावेज मांगे हैं। जानकारी मिली है कि वीरवार को जारी की गई लिस्ट में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के सबसे ज्यादा शिक्षकों को नियमित होने का मौका मिला है। मेडिकल, नॉन मेडिकल और आट्र्स के तहत अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को नियमितीकरण किया गया है।

प्रदेश को मिले चार ड्रग इंस्पेक्टर


शिमला। राज्य में चार ड्रग इंस्पेक्टर के नियुक्ति के आदेश प्रदेश सरकार ने दे दिए हैं। ये नियुक्तियां सुंदरनगर, कुल्लू, बीबीएन और सोलन के लिए की गई हैं।

UPTET news