; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कई शिक्षक नहीं जानते, कैसे करवाई जाए ऑनलाइन टीचिंग

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला कई शिक्षक नहीं जानते हैं कि ऑनलाइन टीचिंग कैसे की जाए। इसके मद्देनजर अब शिक्षकों की स्पेशल कंप्यूटर क्लासिज लगाई जाएंगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग के बेसिक सीखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
गौर हो कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को ये निर्देश जारी कर चुकी है कि शिक्षक एक खुले दायरे से बच्चों को पढ़ाई करवाए।
यानी कि ऑनलाइन टीचिंग से बच्चों को पढ़ाया जाए। शिक्षा विभाग का मानना है कि प्रदेश के स्कूलों में अधिकतर शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए कंप्यूटर के बेसिक स्किल आते ही नहीं हैं। इस बाबत विभाग में बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश में बच्चों को ऑनलाइन टीचिंग के गिर रहे ग्राफ पर चर्चा की गई थी। यह हालत प्राइमरी, हाई स्कूल ही नही, बल्कि सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की भी बताई जा रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कई ऑनलाइन टीचिंग प्वाइंट्स जारी किए हैं। लेकिन प्रदेश के शिक्षकों को इन लिंक के बारे में मालूम ही नहीं है। ऐसी परेशानी शिक्षकों को पेश नहीं आए इसलिए इनके लिए एक स्पेशल कोर्स करवाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप भी प्रदेश के शिक्षकों को ऑनलाईन टीचिंग में आगे बढऩे के बारे में बोल चुके हैं। इसके तहत शिक्षकों को बेसिक स्किल सिखाने पर काम किया जाने वाला है।

UPTET news