; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

चुनावी ड्यूटी में तैनात अध्यापकों की सूची मांगी

चंबा। विस चुनावों को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों से चुनावी ड्यूटी में तैनात शिक्षकों का ब्योरा मांगा है। इसके लिए विभाग की ओर से सभी स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों से चुनावी ड्यूटी में व्यस्त शिक्षकों का ब्योरा 24 घंटे के भीतर कार्यालय पहुंचना चाहिए। शिक्षा विभाग की ओर से ब्योरा मांगने का मकसद ये है कि चुनावों के दौरान अगर कोई स्कूल बिना शिक्षक के है तो वहां डेपुटेशन पर शिक्षक तैनात किया जा सके। ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो। गौरतलब है कि प्रदेश में विस चुनावों का दौर चल रहा है। चुनावी प्रक्रिया के लिए विभिन्न स्कूलों में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। शिक्षकों के चुनावी ड्यूटी होने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसके लिए विभाग ने अब स्कूल प्रभारियों से चुनावी ड्यूटी में व्यस्त शिक्षकों का ब्योरा मांगा है। ताकि बिना शिक्षकों वाले स्कूलों में समय रहते अध्यापकों की तैनाती की जा सके। च्च शिक्षा उपनिदेशक जलालदीन ने बताया कि स्कूलों से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षक तैनात नहीं हैं वहां पर डेपुटेशन आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। यह ब्योरा स्कूल प्रभारियों को आगामी 24 घंटों के भीतर देना होगा।

UPTET news