; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्राथमिक शिक्षकों ने डीएलएड कोर्स का किया विरोध

चंबा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड चंबा की आम सभा का आयोजन शनिवार को हुआ। इसकी अध्यक्षता खंड प्रधान तेजेंद्र विक्रम ने की। आम सभा में जिला प्रधान रमेश बिजलवान उपस्थित रहे। आम सभा में शिक्षकों की समस्याओं के बारे में विस्तार से मंथन किया गया।
साथ ही आगामी रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड प्रधान तेजेंद्र विक्रम ने बताया कि समस्त शिक्षक एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) का विरोध कर रहे हैं। मगर अभी तक सरकार ने पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल नहीं किया है। संघ ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। बैठक के दौरान वर्ष 2010 के बाद नियमित हुए प्राथमिक शिक्षकों को डीएलएड कोर्स करने के सरकारी फरमान का पुरजोर विरोध किया है। बैठक में मिड-डे मील के सोशल ऑडिट करवाने के संदर्भ में अध्यापकों को आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। क्योंकि, पंचायत सचिव को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और इस प्रक्रिया में पाठशाला की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया बाधित हो रही है। बैठक में जाफर खान, मस्तराम, कमलेश ठाकुर, नलिनी, कंचन बिज, सतपाल, उत्तम चंद, करण सिंह, मेहर सिंह, हेमराज, अजय कुमार और विष्णु दत्त सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन महासचिव संजय महाजन ने किया।

UPTET news