; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को जल्द मिलें नियमित लाभ व पदोन्नति

संवाद सहयोगी, ऊना : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना के अध्यक्ष बल¨वदर ¨सह बैंस ने कहा कि न्यायालय ने नियमित पदोन्नति की रोक हटाकर सभी वित्तीय लाभ दे दिए हैं परंतु विभाग व सरकार द्वारा अभी भी नियमित पदोन्नति एवं वित्तीय लाभ कर्मचारियों को प्रदान नहीं किए जा रहे हैं।
कर्मचारियों की नियमित पदोन्नति नहीं हो रही है, इससे कर्मचारियों को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। सरकार व विभाग के ऐसे रवैये से कर्मचारी वर्ग हताश है।

प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षक संघ यह मांग करता है कि सरकार शीघ्र से शीघ्र नियमित पदोन्नति करते हुए सभी वित्तीय लाभ कर्मचारियों को प्रदान करे ताकि कर्मचारियों को समय रहते न्याय मिल सके। टाइम स्केल 4-9-14 की विसंगतियों को भी शीघ्र दूर किया जाए। सातवां वेतनमान केंद्रीय कर्मचारियों को मिल चुका है। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार से नया पे कमीशन भी अध्यापकों को प्रदान करने की मांग करता है। इस अवसर पर जिला महासचिव प्राथमिक शिक्षक संघ राकेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान जो¨गदर मियां, कोषाध्यक्ष स¨तदर मिन्हास, लेखाकार महेश शर्मा मौजूद रहे।

UPTET news