; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

आऊटसोर्स पर नियुक्त कम्प्यूटर शिक्षकों को मिलेगा छुट्टियों का वेतन

धर्मशाला (नवीन): प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आऊटसोर्सिंग पर नियुक्त कम्प्यूटर शिक्षकों को सभी छुट्टियों का वेतन मिलेगा। अब उन्हें सरकारी छुट्टी के साथ स्कूलों में सर्दियों व गर्मियों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली छुट्टियों में भी उन्हें पैसे मिलेंगे।
हालांकि इससे पहले केवल नियमित शिक्षकों को ही सरकारी छुट्टी व सर्दियों व गर्मियों में स्कूलों में पड़ने वाले छुट्टियों के पैसे मिलते थे। आऊटसोर्सिंग पर नियुक्त कम्प्यूटर शिक्षकों को पहले स्कूलों में पडऩे वाले छुट्टियों के दौरान पैसे नहीं मिलते थे लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इसमें फेरबदल किया है।

निदेशक उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से इस संदर्भ में प्रदेश के सभी शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दे दिए गए हैं। निदेशक की ओर से सरकारी छुट्टियों, विंटर व समर छुट्टियों को पेड वैकेशन के रूप में अमल में लाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्कूलों में लगभग 1383 कम्प्यूटर शिक्षक आऊटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं।

UPTET news