; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

2277 टीचर भर्ती करेगी सरकार : कैबिनेट ने दी मंजूरी, 31 दिसंबर तक पूरा होेगा शिक्षकों के खाली पदों को भरने का टारगेट

शिमला  – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों को नए टीजीटी, जेबीटी और शास्त्री जल्द ही मिलेंगे। मंगलवार को कैबिनेट के इस फैसले से शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 2277 शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी मिलने के बाद 31 दिसंबर तक खाली शिक्षकों के पद भरने का टारगेट भी शिक्षा विभाग का पूरा होता नजर आ रहा है। इससे पहले भी नवंबर के शुरू में राज्य सरकार ने 4 हजार शिक्षकों की भर्ती की भी मंजूरी शिक्षा विभाग को दी थी, लेकिन मंगलवार की कैबिनेट में  2277 पद भरने की मंजूरी दी गई।   गौर हो कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर विभिन्न श्रेणियों के पदों को मिली मंजूरी  के बाद अब सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कैबिनैट की बैठक में टीजीटी, जेबीटी और शास्त्री सभी वर्गों में भर्तियों के रास्ते भी खुल गए हैं।  सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इनकी की जाएगी भर्ती
कैबिनेट ने जेबीटी के 671, टीजीटी के 835, शास्त्री के 375 और लैंग्वेज वर्ग में 396 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है। सरकार के इस फैसले से बेराजगारों को काफी राहत मिलेगी।
हर दिन ली जाएगी कंपोजिट फीस

प्रदेश मंत्रिमंडल ने कांट्रेक्ट कैरिज वाहनों की कंपोजिट फीस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत वाहनों से प्रतिदिन कंपोजिट फीस वसूल की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने हरियाणा और पंजाब का पैटर्न अपनाया है। इससे पहले हिमाचल सरकार कांट्रेक्ट कैरिज वाहनों से प्रतिमाह फीस वसूल कर रही थी। इसके लिए अधिकतम तीन बार आने-जाने की शर्त निर्धारित की गई थी। प्रदेश भर से आई आपत्तियों के बाद परिवहन विभाग ने कंपोजिट फीस प्रतिदिन वसूल करने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेजा था। इसे मंगलवार को स्वीकृति मिल गई है। इस आधार पर अब वाहनों को सर्विस देने के दौरान ही कंपोजिट फीस चुकानी पड़ेगी।

UPTET news