; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक और अभिभावक बच्चों को दें अच्छे संस्कार

संवाद सूत्र, बैजनाथ : एसडीएम छवि नैंटा ने कहा कि जिस समाज में नारी शक्ति को सम्मान दिया जाता है, वहीं संस्कार व कामयाबी दस्तक देती है।
बच्चों को अच्छे संस्कार देने का जिम्मा केवल शिक्षकों का ही नहीं बल्कि स्वजनों का भी है। यह बात उन्होंने भारती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। स्कूल निदेशक नवनीत डोगरा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। नवनीत डोगरा ने बताया कि स्कूल से पढ़कर गए विद्यार्थी सेना, इंजीनियर, चिकित्सक, सैनिक व आयुर्वेदिक चिकित्सक बनकर देश की सेवा में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राजिंद्र डोगरा, ननिता डोगरा, अंकित सूद व अन्य मौजूद रहे।

UPTET news