; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करें सरकार

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगराज ठाकुर ने की। वहीं सुभाष पठानिया व जिला सलाहकार अजय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर अध्यापकों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की गई। संघ ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार से मांग की गई है लेकिन अब तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करके सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को भी केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में लागू किया जाए। 4-9-14 की विसंगतियों को दूर करके शिक्षकों को लाभ पहुंचाया जाए। शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी ट्रांसफर पॉलिसी को लागू किया जाए। संस्कृत अध्यापकों व भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम किया जाए। अध्यापकों के लिए अलग से जेसीसी का गठन किया जाए तथा शिक्षा विभाग में सभी खाली पदों को भरा जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस मौके पर बैठक में सुधीर पठानिया, चतर सिंह, अमर सिंह, शेर सिंह, केवल कृष्ण, बालक राम, चैन लाल, राजेश, सुरेश, मनोहर, अंबिका प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों ने भाग लिया। 

UPTET news