; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचपीयू शिक्षक भर्ती: मूल हिमाचली अभ्यर्थी ही ले पाएंगे आरक्षण का लाभ

एचपीयू में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में मूल हिमाचलियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी छंटनी में ही बाहर हो जाएंगे। विवि ने अलग से अधिसूचना जारी कर भर्ती नियम साफ किए हैं।
इसमें कहा है कि एससी-एसटी, अेबीसी, ईडब्लूएस, बीपीएल, एक्स सर्विसमैन, वॉर्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर और दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित पदों के लिए मूल हिमाचली ही आवेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से समय-समय पर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज देने होंगे। शिक्षकों के विज्ञापित विभिन्न पदों में पहली बार 25 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से भरे जाएंगे। अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकृत अधिकारी से प्राप्त सर्टिफिकेट आवेदन के साथ लगाना होगा। यह झूठा पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईडब्लूएस के लिए आरक्षिक पदों पर उम्मीदवार न मिलने पर पद को अनारक्षित श्रेणी से भरा जाएगा।

UPTET news