; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बड़ी खुशखबरी! हिमाचल में भरे जाएंगे JBT शिक्षकों के 1225 पद, सरकार ने दिए आदेश

 शिमला. हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Govt. Schools) में जेबीटी (JBT) के 1225 पद भरने के आदेश जारी किए गए हैं. इनमें 758 पद बैचवाइज और 467 पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Hamirpur) के माध्यम से भरे जाएंगे. बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू करने को हरी झंडी दे दी है.


शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में एक आदेश पत्र भी जारी किया गया है. डीएलएड करने वालों को बैचवाइज भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. बीते कई दिन से हजारों अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के इंतजार में थे.

सरकार ने किया था हस्तक्षेप
बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने लिखित आदेश जारी किए. जेबीटी के 1225 पदों को भरने के लिए सरकार ने बीते दिनों कानूनी राय ली थी. एनसीटीई ने बीएड को भी जेबीटी भर्ती के लिए पात्र माना है. प्रदेश के आरएंडपी नियमों के तहत जेबीटी करने वालों को भर्ती में शामिल किया जाता है. ऐसे में इस भर्ती को लेकर दुविधा में फंसी सरकार ने कानूनी राय लेने के बाद डीएलएड को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है.
बैचवाइज आधार पर काउंसलिंग


सभी जिला उपनिदेशकों को वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार बैचवाइज आधार पर काउंसलिंग करने के दे दिए गए हैं. इस बाबत शेड्यूल तैयार करने को भी कहा गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भी जेबीटी भर्ती का रोका गया परिणाम जारी करने को पत्र भेज दिया गया है.

यह था विवाद

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने वर्ष 2018 में अधिसूचना जारी की थी और कहा था कि जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को भी मौका दिया जाए. हिमाचल में जेबीटी भर्ती के लिए बने भर्ती एवं पदोन्नति नियम (आरएंडपी) इसकी इजाजत नहीं देते हैं. सरकार ने एनसीटीई को भी पत्र लिखकर कहा था कि हिमाचल में जेबीटी के लिए जो आरएंडपी नियम है, उसके अनुसार डीएलएड ही इसके लिए पात्र हैं.

किस जिले में कितने पद भरे जाएंगे

नई भर्ती के अनुसार, बिलासपुर में 87, चंबा में 138, हमीरपुर में 42, कांगड़ा में 268, कुल्लू में 68, लाहौल स्पीति में 16, मंडी में 102, शिमला में 120, सिरमौर में 164, सोलन में 120, ऊना में 100 पदों पर भर्ती होगी.

UPTET news