; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

HPTET Admit Card: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

  • नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPTET July 2021 Admit Card: एचपीटीईटी जुलाई 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपीटीईटी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। बोर्ड द्वारा एचपीटीईटी जुलाई 2021 एडमिट कार्ड को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर जारी किया गया। एचपीबीओएसई द्वारा हिमाचल टीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।

    विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु पात्रता निर्धारित करने वाली एचपीटीईटी परीक्षा के जून 2021 संस्करण का आयोजन पहले 4 जुलाई को किया जाना था, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था।

    कहां और कैसे करें एचपीटीईटी जुलाई 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड?

    जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश टीजीटी (नॉन-मेडिकल /आर्ट्स / मेडिकल) शास्त्री / एलटी / जेबीटी / / पंजाबी / उर्दू विषयों के लिए पात्रता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपना एचपीटीईटी जुलाई 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में या टीईटी सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (यूजरनेम, पासवर्ड, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे और दिये गये विकल्प से प्रिंट कर पाएंगे। प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।

UPTET news