; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पैट, लीट, डी-फार्मेसी के लिए मांगे आवेदन

 हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा निदेशालय और बोर्ड ने पैट (पॉलीटेक्निक एंट्रेंस टेस्ट) और लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बोर्ड ने पैट और डी-फार्मेसी के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त और लीट के लिए 17 अगस्त निर्धारित की है। तीनों कोर्स के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैट के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास और डी-फार्मेसी व लीट के लिए अभ्यर्थी का नॉन मेडिकल, मेडिकल में जमा दो पास होना अनिवार्य है। 


प्रदेश में 15 सरकारी और नौ निजी बहुतकनीकी संस्थान हैं। डी फार्मेसी के दो सरकारी और 15 निजी संस्थान हैं। इनमें अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर दाखिले होने हैं। अभ्यर्थी आवेदन फीस ऑनलाइन क्रेडिट, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकते है। पैट और लीट के लिए सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 650 रुपये, एससी-एसटी के लिए 400 रुपये फीस रखी गई है।


डी फार्मेसी में सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 350, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये फीस है। मेरिट के आधार पर 15 सरकारी और नौ निजी बहुतकनीकी संस्थानों व डी फार्मेसी के 2 सरकारी और 15 निजी संस्थानों में लगभग 10 हजार सीटें भरी जाएंगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दाखिले से संबंधित और काउंसलिंग का पूरा शेडयूल जारी कर दिया गया है।

अभ्यर्थी काउंसलिंग का शेडयूल और अन्य सारी जानकारी तकनीकी शिक्षा निदेशालय और बोर्ड की वेबसाइट से ले सकते हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशक विजय चंदेल ने बताया कि पैट, लीट और डी फार्मेसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल पता डालें। उस पर ही एडमिशन से संबंधित जानकारी संदेश के माध्यम से मिलेगी।

UPTET news