; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

SMC Teachers: 2555 एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में एक हजार रुपये बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवारत 2555 एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक अप्रैल, 2022 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा की शिक्षा

विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार टीजीटी और पीजीटी को अब 14,978, जेबीटी को 10,000 और सीएंडवी को 11,609 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। एसएमसी के माध्यम से कार्यरत शिक्षक लंबे समय से नीति बनाकर शिक्षा विभाग में उन्हें शामिल करने की मांग कर रहे हैं।



पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल की सरकार के समय एसएमसी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने भी उसी नीति के तहत शिक्षकों को हर साल सेवाविस्तार ही दिया। अब शिक्षकों ने जयराम सरकार ने सेवाविस्तार की प्रक्रिया को समाप्त कर उनके लिए नीति बनाने की मांग की है। इस मामले को लेकर सरकार विधि और वित्त विभाग से राय मशवरा ले रही है। फिलहाल, इन शिक्षकों को साल में दस कैजुअल अवकाश देने का प्रावधान किया जा रहा है।

UPTET news