; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: 37,483 अभ्यर्थी देंगे सात विषयों का टेट, 2033 आवेदनपत्र रद्द

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सात विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में 37,483 अभ्यर्थी बैठेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आधे अधूरे भरे गए 2,033 आवेदनों को रद्द कर  दिया है।

 स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट जून-2023 के लिए सात विषयों टीजीटी आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए ऑनलाइन माध्यम से 9 मई से 31 मई तक आवेदन मांगे थे। बोर्ड के पास 39,516 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 37,483 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं जबकि 2,033 आवेदन बोर्ड ने रद्द कर दिया है।  जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई है और उनका नाम रद्द सूची में हैं, तो ऐसे अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में 7 जून तक अतिरिक्त समय दिया है।

39,516 कुल आवेदन प्राप्त हुए
प्रवेश परीक्षा नहीं, मेरिट पर मिलेगा दाखिला : शिमला। हिमाचल विश्वविद्यालय पांच वर्षीय टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स और एमए ट्रांसलेशन की प्रवेश परीक्षा नहीं करवाएगा। कम आवेदनों के कारण इन कोर्स में मेरिट के आधार पर  प्रवेश मिलेगा। डीएस प्रो. बीके शिवराम ने इसकी पुष्टि की। ब्यूरो



79 परीक्षा केंद्रों में होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा
धर्मशाला। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 जून को 79 परीक्षा केंद्रों पर डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन 2023-25 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक में जाकर 6 जून से अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालकर प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए बोर्ड के पास 15 हजार के करीब आवेदन पहुंचे हैं। संवाद

इन तारीखों को होगी परीक्षा
एचपी टेट जून 2023 परीक्षा 18, 25, 29 जून और 2 जुलाई को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।

UPTET news