; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बारिश ने रोका SMC शिक्षकों का धरना; रास्तों में परिवार सहित फंसे, अब तय होगी अगली रणनीति

 प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार को शिमला में होने वाला एसएमसी शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से एसएमसी शिक्षक रविवार को अपने

घर से शिमला रवाना हुए थे, लेकिन इसमें से कई शिक्षक सडक़ें बाधित होने से रास्ते में ही फंस गए, जिसके बाद एसएमसी शिक्षक यूनियन ने सोमवार को होने वाला धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब धरने की अगली तिथि यूनियन जल्द घोषित करेगी। प्रदेश एसएससी शिक्षक संघ का कहना है कि उनका यह धरना नियमितीकरण की मांग को लेकर था। एसएमसी टीचर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष संगीता राजपूत ने बताया कि मांगों को लेकर शिमला में शांतिपूर्ण प्रदर्शन होना था व इसमें प्रदेश से करीब दो हजार शिक्षक परिवार सहित भाग लेेने के लिए आ रहे थे।

प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से धरने में भाग लेने आ रहे कुछ शिक्षक रास्ते में ही फंस गए व इनको पूरी रात परिवार सहित गाड़ी में ही काटनी पड़ी। यहां तक कि कई शिक्षकों के बच्चे भी साथ हैं। दरअसल एसएमसी शिक्षक शिमला में अपने पूरे परिवार के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। संगीता राजपूत ने बताया कि एक परिवार लाहुल में बच्चों के साथ फंसा हुआ है। चंबा-पंागी मार्ग बंद होने से चलते भी बहुत से एसएमसी शिक्षक फंसे हुए हैं। एसएमसी शिक्षक संघ का कहना है कि शिमला में सोमवार को मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाना था, जिसमें शिक्षकों द्वारा एक रैली भी निकाली जानी थी। अब मौसम साफ होने के बाद ही नई तिथि तय की जाएगी।

क्लर्क-ड्राइंग मास्टर पद के उम्मीदवारों की हड़ताल स्थगित

शिमला। प्रदेश में भारी बारिश के चलते सचिवालय में क्लर्क पोस्ट कोड 962 व ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 के उम्मीदवारों की हड़ताल भी स्थगित हो गई है। यह हड़ताल सोमवार को होनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों से हड़ताल में शामिल होने के लिए उम्मीदवार नहीं पहुंच पाए। इसके बाद इन्होंने हड़ताल स्थगित कर दी। ये उम्मीदवार क्लर्क पोस्ट कोड 962 व ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग कर रहे हैं व इसको लेकर ही इन्होंने सात जुलाई को जिला प्रशासन व पुलिस को हड़ताल के संबंध में सूचना दे दी थी, लेकिन बारिश से सडक़ें बंद होने से रास्ते में ही फंस गए।

UPTET news