; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हिमाचल में भर्ती होंगे 100 उर्दू और पंजाबी टीचर

 हिमाचल के सरकारी स्कूलों में उर्दू और पंजाबी शिक्षक भर्ती होंगे। करीब 100 टीचर्स की भर्ती को लेकर मामला के अगली कैबिनेट में लाने के निर्देश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दिए हैं। वह बुधवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बेशक 16 नवंबर को है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने विभाग के एजेंडे तय कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कॉलेज टीचर अवार्ड पॉलिसी को कैबिनेट में रखने को कहा है। इसका ड्राफ्ट उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहले ही बनाकर भेज दिया था। साथ ही उर्दू और पंजाबी टीचर्स के करीब 100 पद भरने का मामला भी कैबिनेट में मांगा है। कमीशन के जरिए 2800 टीचर्स की भर्ती का मामला भी दोबारा कैबिनेट में भेजा जा सकता है, क्योंकि इस भर्ती के लिए एजेंसी ही नहीं मिल रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि राज्य चयन आयोग अभी फंक्शनल नहीं है।

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में रोहित ठाकुर ने डिप्टी डायरेक्टर प्रोमोशन के मामले में एडवोकेट जनरल से सुप्रीम कोर्ट के स्टे पर राय लेने को कहा है। शिक्षा विभाग किसी को रिवर्ट किए बिना इस प्रोमोशन पर आगे बढ़ सकता है। प्रोमोशन के जरिए स्कूल प्रिंसीपल के 500 पदों को भरने के लिए भी 15 दिन में फैसला लेने को कहा गया है।

एक हफ्ते में शुरू होगी एनटीटी भर्ती प्रक्रिया

प्री-नर्सरी टीचर यानी एनटीटी भर्ती पर भी एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस भर्ती को लेकर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स निगम ने कुछ क्लेरिफिकेशन शिक्षा विभाग से मांगी थी। इस समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने एससीईआरटी और डाइट के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करने को कहा। दिसंबर में होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा से पहले कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में सीएम की बजट घोषणाओं के अलावा अटल आदर्श विद्यालयों के इस्तेमाल व राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों पर हुए काम की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई।

UPTET news