; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

15 सौ शिक्षकों से होगी रिकवरी


जागरण संवाददाता, कुल्लू : प्रदेश में लगभग 1500 सीएंडवी प्राथमिक तदर्थ शिक्षकों से रिकवरी होगी। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशों पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दफ्तरों की ओर से शिक्षकों को नोटिस दिए गए हैं। इन शिक्षकों को 2010 में सरकार ने वित्तीय लाभ प्रदान किए थे।
इसमें इंक्रीमेंट, एरियर सहित अन्य लाभों के तहत शिक्षकों को पैसे मिले थे। विभाग तर्क दे रहा है कि इन शिक्षकों को अधिक राशि का भुगतान हुआ है, जिसे वापस लिया जाएगा। अब उस राशि को लौटाने के लिए शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
उधर, राजकीय सीएंडवी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष रामशरण शास्त्री ने कहा कि कुल्लू खंड-2 में सात शिक्षकों को नोटिस मिले हैं। यह नोटिस 25 अप्रैल को जारी हुए हैं। कुल्लू जिला में 70 शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें रिकवरी के लिए नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यभर में ऐसे शिक्षकों की संख्या 1500 के करीब है और विभाग द्वारा शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। विभाग उच्च एवं उच्चतम न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना कर रहा है। यदि विभाग रिकवरी के तहत पैसा वापस लेता है तो प्रत्येक शिक्षक को एक लाख से ढाई लाख रुपये तक की राशि वापस करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को जो नोटिस जारी किए गए हैं उनका उन्होंने सामूहिक तौर पर जबाव तैयार किया है जो खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा।
उधर, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी त्रिलोचना महंत ने कुछ शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऊपर से मिले आदेश पर शिक्षकों से रिकवरी के लिए यह कार्रवाई हुई है।
उधर, सीएंडवी प्राथमिक तदर्थ शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में एसआर शास्त्री, रामगोपाल, रूप लाल, शीतल, प्रीतम भरमौरी, महेंद्र ¨सह, चतर ¨सह, विवेक शर्मा, पंचम शर्मा, गुरुदत्त वर्मा, रमेश गौतम, जया शर्मा, कालेंद्र मांडला, नरेश राणा ने कहा कि शिक्षकों से इस तरह की ज्यादतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news