; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बैचवाइज भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों को भेजे बुलावा पत्र

सीएंडवी वर्ग के शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार तिथियां जारी कर दी गई हैं। पात्र उम्मीदवारों को प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय की ओर से बुलावा पत्र भेज दिया गया है। निर्धारित तिथियों में पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला कैडर से संबंधित सीएंडवी वर्ग शास्त्री/ भाषा अध्यापक/ कला अध्यापक /शारीरिक शिक्षक के बैचवाइज भर्ती के तहत साक्षात्कार लिए जाएंगे। रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी किए गए हैं। हालांकि पात्र उम्मीदवार बिना बुलावा पत्र भी सीधे ही अपने दस्तावेजों को कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। नियमानुसार पात्र पाए जाने पर इनके भी साक्षात्कार लिए जाएंगे।
शास्त्री पद के आनी व बंजार खंड के उम्मीदवरों को साक्षात्कार के लिए एक सितंबर व कुल्लू के लिए दो व तीन सितंबर तिथि तय की गई। आनी, बंजार और कुल्लू के भाषा अध्यापक उम्मीदवारों को पांच सितंबर को बुलाया गया है। ड्राइंग मास्टर के आनी खंड के उम्मीदवारों को छह व सात सितंबर, बंजार व कुल्लू के उम्मीदवारों को आठ, नौ और 13 सितंबर को बुलाया गया है। शारीरिक अध्यापक के आनी और बंजार खंड के उम्मीदवारों के लिए 14 और 15 सितंबर और कुल्लू खंड के 16 और 17 सितंबर तिथि तय की गई है। सभी साक्षात्कार उपनिदेशक प्रारंभिक कुल्लू लोअर विंग में लिए जाएंगे।
इधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि सीएंडवी वर्ग के शिक्षक पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार पत्र भेज दिए गए हैं। निर्धारित तिथियों में इंटरव्यू लिए जाएंगे। शास्त्री सामान्य वर्ग 2008, सामान्य बीपीएल 2015, ओबीसी अनारक्षित 2008, ओबीसी आरक्षित 2010, एससी 2010, एससी बीपीएल 2009, एसटी अनारक्षित 2009, भाषा अध्यापक सामान्य 2005, एससी बीपीएल 2006, कला अध्यापक सामान्य 2008, एससी 2010, शारीरिक शिक्षक सामान्य 2005, सामान्य बीपीएल 2008, एससी अनारक्षित 2008, एससी बीपीएल 2010, ओबीसी अनारक्षित 2007, एसटी अनारक्षित 2008, एसटी बीपीएल 2010, ओबीसी अनारक्षित 2007, एसटी अनारक्षित 2008, एसटीसी बीपीएल 2010, सामान्य खेल 2015 तक के उम्मीदवारों को बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news