शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब पांच नवंबर को आचार संहिता हटने के बाद प्रदेश के कई लंबित कार्य होने हैं. जिनमें सबसे पहले हजारों पदों पर होने वाली शिक्षकों-कर्मचारियों की भर्ती व प्रमोशन होनी है।
आठ हजार पद है भर्ती:
बता दें कि दो नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पांच नवंबर से आधिकारिक रूप से आचार संहिता समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद भाजपा सरकार के लिए कई योजनाओं को लागू करना है और लंबित कार्य आगे बढ़ाने हैं.
शिक्षा विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती दिवाली के बाद होगी। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी रखी गई थी। लेकिन अब पांच नवंबर के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
इन शिक्षकों की होगी भर्ती:
गौरतलब है कि चार हजार पद मुख्यमंत्री की अनुशंसा और शेष चार हजार पद आवेदन आधार पर भरे जाने हैं। पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पद भरे जा रहे हैं। जिस गांव या पंचायत के स्कूल में भर्ती की जानी है, वहां के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कला और शारीरिक शिक्षकों के 1690 पदों पर आचार संहिता हटते ही भर्ती शुरू होगी। कला शिक्षकों के 820 और शारीरिक शिक्षकों के 870 पद जिलावार भरे जाने हैं।
उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत भरे जाने वाले शेष करीब दो हजार पदों को भरने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा। इसी तरह शिक्षा विभाग ने जेबीटी की भर्ती के लिए पदों का बंटवारा कर दिया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से काउंसलिंग शुरू नहीं की गई थी