मंडी (रजनीश) : जिला मंडी में शास्त्री शिक्षकों के 86 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस काउंसलिंग में प्रदेश भर से 368 अभ्यर्थियों ने भाग लेकर दस्तावेज जमा करवाएं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि काउंसलिंग कोविड-19 की एस.ओ.पी. को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के 30 पदों के लिए 2006 बैच, सामान्य आर्थिक आधार पर कमजाेर वर्ग के 11 पदों के लिए 2007 बैच, सामान्य स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के 2 पदों अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित हुए।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
Jai Ram Thakur की शिक्षकों को सलाह, युवा विज्ञान पुरस्कार योजना के तहत 46 पुरस्कृत
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज यहां हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद् द्वारा आयोजित युवा विज्ञान पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में विद्यार्थियों को विज्ञान विषय को अपनाकर उन्हें अनुसंधान के लिए प्रेरित करने के लिए युवा विज्ञान पुरस्कार योजना (Yuva Vigyan Puraskar Yojana) की शुरूआत की थी। सीएम ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 में 47 विद्यार्थियों, वर्ष 2019 में 30 विद्यार्थियों और आज के इस कार्यक्रम में इस वर्ष 46 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा।
शिक्षकों-प्रिंसिपलों को अपने स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक और प्रिंसिपल आगामी आदेशों तक अपने स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर ये निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कई जगह शिक्षण संस्थान खुल गए हैं और कई जगह आने वाले दिनों में खोले जाने हैं।
बैचबाइज भरे जाएंगे जेबीटी के 54 पद
संवाद सहयोगी, चंबा : प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों के लिए खुशी का समाचार है। शिक्षा विभाग चंबा में 54 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए शिक्षा उपनिदेशालय चंबा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। 54 पदों में सबसे अधिक 20 पद जनरल कोटे से भरे जाएंगे। एससी के 10 एवं ओबीसी से भरे जाने वाले सात पद भी इसमें शामिल हैं।
हिमाचल: अप्रैल-मई में फिर होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल-मई में फिर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक-दो माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब वर्ष में दो बार टेट का आयोजन करता है। यह टेट मई-जून और अक्तूबर-नवंबर के बीच करवाया जाता है।
HP TET Result: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2020 का रिजल्ट जारी, सिर्फ 17% पास
HP TET 2020 result link: हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (HP TET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। हमाचल प्रदेश बोर्ड (HP Board) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नतीजे जारी किए गए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
HP TET 2020 results : हिमाचल प्रदेश टीईटी में महज 17 प्रतिशत पास, ऐसे देखें रिजल्ट
HP TET- 2020 results : हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (HP TET) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. जारी परिणाम के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 17 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 29.23 प्रतिशत शास्त्री का है. जबकि पंजाबी विषय में सबसे कम 3.09 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
अध्यापकों पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई पर भड़का अध्यापक संघ
मंडी (रजनीश) : पंचायती संस्थानों के चुनाव में अच्छा कार्य करने के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा कुछ शिक्षक कर्मियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर अपनी सेवा से सस्पेंड करने पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने नाखुशी जाहिर की हैं। संघ ने शिक्षक कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से बर्खास्त करने को गैर कानूनी करार दिया है। संघ ने आपात बैठक कर आयोग द्वारा इन कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की निंदा की है।
अब इस वर्ग के शिक्षकों की स्थानांतरण नीति में 5 वर्ष होगी समयअवधि
मंडी (रजनीश) : राजकीय सी.एंड.वी. अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सर्किट हाउस मंडी में मिलकर छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 प्रतिशत स्थानांतरण नीति में समय अवधि 13 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष करने की मांग को जायज बताया है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस समय अवधि को घटाकर 5 वर्ष कर दिया जाएगा। इसके अलावा कला व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने तथा शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टी.जी.टी. पद नाम देने बारे शिक्षा विभाग से ब्यौरा मांगा गया है। उसके पश्चात आगामी कार्यवाही की जाएगी।