; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा बंद होने का खतरा

शिमला
कंप्यूटर शिक्षक अब बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। कंप्यूटर शिक्षक संघ का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बजट जारी नहीं करती है तो जल्द ही शिक्षक निदेशालय का घेराव करने करेंगे। जिसके लिए वह आगामी रणनीति तैयार करने वाले है। संघ का यह भी कहना है कि यदि सरकार बजट नहीं दे सकती तो स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को बंद कर दें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अंदोलन में शिक्षक जल्द की कक्षाओं का बहिष्कार भी कर सकते हैं।

RRB Group C ALP Recruitment 2018: आरआरबी ग्रुप C, ALP, टेक्निशियन की 64371 वैकेंसियों के लिए करें आवेदन @rrbcdg.gov.in

नई दिल्ली. RRB Group C ALP Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप सी, एएलपी तकनीशियन के बढाईं हुई वैकेंसियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करवा दी है. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 19,900 वेतनमान और अन्य भत्ते मिलेंगे.

KVS Recruitment 2018: केवीएस की 8339 वैकेंसियों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, 25 सितंबर तक जमा करें आवेदन शुल्क

नई दिल्ली. KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस वर्ष 2018 के लिए शिक्षकों, प्रिंसिपल, वाइस प्रिसिपल और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वो 25 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं.

UPTET news