; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हजारों शिक्षकों पर इसी माह आएगा बड़ा फैसला

साढे़ तेरह हजार अस्थाई शिक्षक स्कूलों में हैं तैनात
राज्यके सरकारी स्कूलों में साढ़े तेरह हजार के करीब शिक्षक अस्थाई तौर पर तैनात हैं। इनमें 6500 पीटीए हैं। हालांकि साढ़े तीन हजार से ज्यादा पीटीए को अनुबंध पर ला दिया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में जो केस है उसके अनुसार इन्हें अस्थाई ही माना जाएगा। इसके अलावा 3408 पैट,2200 के करीब पैरा और 1600 के करीब ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षक शामिल है।

500 शिक्षकों ने 14 साल कोर्ट में लड़कर हासिल की रेगुलर नौकरी

राज्यके स्कूलों में तैनात 500 टीजीटी शिक्षकों को 14 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिर अपना हक मिल ही गया है। शिक्षा विभाग इन टीजीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग डेट से नियमिति लाभ देने के लिए तैयार हो गया है। नियुक्तियों का ये मामला वर्ष 2002 का है।

Increment के लिए अब शिक्षकों ने उठाया ये बड़ा कदम

शिमला: अनुबंध से नियमित होने पर 3 प्रतिशत इंक्रीमैंट बंद करने व नियुक्ति तिथि से सिन्योरिटी न देने के मामले को लेकर अब शिक्षक कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। शिक्षकों ने कई बार ये मांगें सरकार के सामने रखीं लेकिन इन मांगों पर सरकार ने अभी तक कर्मियों को राहत नहीं दी है।

UPTET news