; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जानिए, कंडोम में अलग-अलग रंगो का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं?

दोस्तों क्या कभी आपने सोचा हैं कि कंडोम के विज्ञापनों में बैंगनी, पिंक, रेड और काले रंगो का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं खैर कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे एक मजेदार किस्सा हैं कि रंगो का प्रभाव हमारे स्वभाव, व्यवहार और हमारी राशियों पर पड़ता हैं वैसे ही रंगो का प्रभाव हमारे निजी रिश्तों पर भी पड़ता हैं।

ड्यूटी से गैर-हाजिर मिला CHT, शिक्षा विभाग ने दी ये सजा

धर्मशाला: पालमपुर के एक प्राइमरी स्कूल में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर एक केंद्रीय मुख्य शिक्षक (सी.एच.टी.) को सस्पैंड कर दिया गया है तथा वह फिलहाल जांच पूरी होने तक धर्मशाला उपनिदेशक कार्यालय में सेवाएं देंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है।

आज मनाया जाएगा पंचायतीराज दिवस

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें पंचायतीराज विभाग के साथ स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग की ओर से विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। विभिन्न आयु के बच्चों को प्रतिरक्षा स्थिति, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक विकास के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

शिक्षकों को बढ़ा वेतन देने में देरी से UGC खफा, विश्वविद्यालयों को दिया साफ निर्देश

नई दिल्ली (जेएनएन)। राज्यों के अधीन आने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ा वेतन नहीं दिए जाने पर यूजीसी ने नाखुशी जताई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में सभी राज्यों से कहा है कि वे इस महीने के अंत तक वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दें।

हिमाचल में एक शिक्षक वाले 1410 स्कूल होंगे बंद

शिमला, 22 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में 1410 स्कूल कभी भी बंद हो सकते हैं। इनमें अधिकांश प्राइमरी स्कूल हैं जबकि कुछ स्कूल मिडल और हाई हैं। इन स्कूलों पर ये तलवार शिक्षा का अधिकार कानून के प्रावधान पूरे न करने के कारण लटकी है।

UPTET news