जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज
दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें पंचायतीराज विभाग के साथ स्वास्थ्य
तथा शिक्षा विभाग की ओर से विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। विभिन्न आयु के
बच्चों को प्रतिरक्षा स्थिति, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक विकास के बारे में
लोगों को जानकारी दी जाएगी।
ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के संदेश को लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही उच्चतर तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बाल पंचायतें आयोजित की जाएंगी। इसमें स्वच्छता, सामाजिक महत्व और सांप्रदायिक समानता के अलावा चित्रकला, पेंटिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
ग्रामीण विकास के सौजन्य से ग्राम स्वराज दिवस आयोजित की जाएंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक खंड से दस लाभार्थियों और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास व राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा उपदान पर एलईडी दी जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने और अपने अनुभव साझा करने वाली प्रत्येक खंड से दो-दो पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाटकों के माध्यम से दी जाएगी।
एडीएम कृतिका कुल्हरी ने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के सौजन्य से आयुषमान भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में आयोजित करेंगे। इस दिन कृषि विभाग द्वारा क्लस्टर/ खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा किसान मेले आयोजित किए जाएंगे जिसमें उद्यान और पशुपालन विभाग की भी भूमिका रहेगी।
ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के संदेश को लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही उच्चतर तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बाल पंचायतें आयोजित की जाएंगी। इसमें स्वच्छता, सामाजिक महत्व और सांप्रदायिक समानता के अलावा चित्रकला, पेंटिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
ग्रामीण विकास के सौजन्य से ग्राम स्वराज दिवस आयोजित की जाएंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक खंड से दस लाभार्थियों और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास व राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा उपदान पर एलईडी दी जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने और अपने अनुभव साझा करने वाली प्रत्येक खंड से दो-दो पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाटकों के माध्यम से दी जाएगी।
एडीएम कृतिका कुल्हरी ने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के सौजन्य से आयुषमान भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में आयोजित करेंगे। इस दिन कृषि विभाग द्वारा क्लस्टर/ खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा किसान मेले आयोजित किए जाएंगे जिसमें उद्यान और पशुपालन विभाग की भी भूमिका रहेगी।