कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को लेकर हिमाचल सरकार ने बड़ा एलान किया है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल में कम छात्रों वाले
स्कूलों का युक्तिकरण होगा। प्रदेश के 1400 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां
छात्रों को संख्या कम है।
किन-किन स्कूलों का युक्तिकरण किया जा सकता है, इस पर सरकार विचार कर रही
है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम 6 माह में
मानकों को पूरा किए बिना ही स्कूल खोल दिए। इसके लिए सरकार ने वित्त विभाग
की भी मंजूरी नहीं ली है।
भारद्वाज विधायक सुरेश कश्यप की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे। विधायक कश्यप ने अपने प्रश्न में कहा कि शिक्षक दूरदराज क्षेत्रों में जाने के बजाए शहरी क्षेत्र में ही म्युचुअल ट्रांसफर करके 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में ही घूम रहे हैं।
भारद्वाज विधायक सुरेश कश्यप की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे। विधायक कश्यप ने अपने प्रश्न में कहा कि शिक्षक दूरदराज क्षेत्रों में जाने के बजाए शहरी क्षेत्र में ही म्युचुअल ट्रांसफर करके 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में ही घूम रहे हैं।