; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनाई जाए ठोस नीति

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रदेश सरकार कंप्यूटर अध्यापकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ठोस नीति बनाए, ताकि प्रदेश भर के स्कूलों में 16 वर्ष से शिक्षा प्रदान रहे कंप्यूटर अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। यह बात प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रोशन मेहता ने कही।

फोन से संपर्क कर शिक्षक के खाते से उड़ाए 40000 रुपए

कुल्लू :  शातिरों ने कुल्लू के एक शिक्षक के खाते से 40 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। शातिरों ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर पहले शिक्षक को फोन करके बात की और फिर बातों ही बातों में ए.टी.एम. कार्ड के बारे में जानकारी मांगी। शिक्षक भी शातिरों पर विश्वास करके उन्हें अपने बैंक खाते के संदर्भ में सारी जानकारी देते रहे।

प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के नामों की सूची मांगी

शिमला : शिक्षा विभाग ने शिमला में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का ब्योरा मांग लिया है। इस संबंध में जिला उपनिदेशकों की ओर से प्रधानाचार्यो को पत्र जारी कर दिए गए हैं।

कंप्यूटर अध्यापकों के लिए शीघ्र ठोस नीति बनाए सरकार: मेहता

प्रदेश सरकार कंप्यूटर अध्यापकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ठोस नीति बनाए। ताकि प्रदेश भर के स्कूलों में 16 वर्षों से शिक्षा प्रदान रहे कंप्यूटर अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

UPTET news