; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सर, अदालतें विलंब से क्यों सुनाती फैसला ?

 गिरिडीह : सफलता का एकमात्र रास्ता मेहनत है। बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती। लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करें। परिश्रम ही ऐसी कुंजी है जो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाएगी। उक्त बातें प्रधान जिला जज शिवनारायण ¨सह ने बाल संवाद कार्यक्रम में कही।

पैट शिक्षकों को जल्द नियमित करे प्रदेश सरकार : संघ

मंडी। प्राथमिक शिक्षक संघ सदर-1 ने पैट शिक्षकों को प्रदेशभर में एकमुश्त नियमित करने की मांग उठाई है। प्रदेश में वर्तमान में 3240 पैट शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। यह शिक्षक लगभग डेढ़ दशक से नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं। संघ ने इन अध्यापकों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी है। संघ कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को विभिन्न मांगें उठाई गईं।

UPTET news