; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों को मिले 1018 शिक्षक

शिमला – प्रदेश के स्कूलों को 1018 शिक्षक मिल गए हैं। प्राथमिक निदेशालय के तहत शिक्षकों को नियुक्ति मिली है, जिसमें टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल और आर्ट्स के तहत यह लिस्ट जारी की गई है। इसमें कमीशन के माध्यम से 678 शिक्षक को स्कूलों में स्थान मिल पाया है और बैच आधार पर 340 शिक्षकों की नियुक्ति हो पाई है।

हिमाचल के सरकारी स्कूलों को मिले 1018 नए टीजीटी, सूची जारी

राज्य के सरकारी स्कूलों को एक हजार से ज्यादा शिक्षक मिले हैं। लंबे समय से अटकी पड़ी सूची को जारी करते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ये नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। इसमें बैचवाइज और सीधी भर्ती दोनों तरह के शिक्षक हैं। नए शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण अब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। प्रदेश के स्कूलों में प्रदेश के स्कूलों में 1018 टीजीटी को नियुक्ति दी गई है।

कूलों में रेगुलर शिक्षक आने से नहीं हटेंगे अस्थायी शिक्षक

शिमला (प्रीति): स्कूलों में रेगुलर शिक्षकों के आने से अस्थायी शिक्षक नहीं हटाए जाएंगे। ऐसे आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 1018 टी.जी.टी. की नियुक्ति के साथ ही जारी किए हैं। विभाग ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि यदि इस दौरान किसी शिक्षक को स्कूल में अस्थायी शिक्षक की जगह नियुक्ति मिलती है तो ऐसे में वह शिक्षक वहां ज्वाइनिंग नहीं देगा। उस शिक्षक को इस बाबत शिक्षा निदेशालय को अवगत करवाना होगा। इसके बाद शिक्षक को नया स्टेशन दिया जाएगा।

UPTET news