; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों की हड़ताल 29वें दिन भी जारी रही

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ की हड़ताल शनिवार को 29वें दिन भी जारी रही। ऐसे में प्रदेश के सभी स्कूलों में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। इसका खामियाजा छात्राें को भुगतना पड़ रहा है।

प्रमोशन और ट्रांस्फर के बाद भी नहीं छोड़ी जिद, मॉडल क्लास रूम बनाकर ही छोड़ा

राजधानी शिमला से 15 किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी स्कूल मौहरी में प्रदेश का पहला मॉडल क्लास रूम बनकर तैयार हो गया है। शिक्षक वीरेंद्र कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट था जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया है। पैसों की कमी पड़ी तो खुद जेब से पैसे खर्चे।

विरोध के बाद भी कंप्यूटर कंपनी को एक्सटेंशन

कंप्यूटरशिक्षकों के विरोध के बावजूद राज्य सरकार ने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्य कर रही कंपनी को एक साल की एक्सटेंशन दे दी है। शिक्षकों ने राज्य सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है। कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक माह से चल रहे क्रमिक अनशन को जारी रखा जाएगा।

कॉलेजों में नहीं पढ़ाया जाएगा ये विषय, विभाग ने जताई आपत्ति

हिमाचल में नए संस्थानों की आ रही बाढ़ के बीच वित्त विभाग ने सरकार से डिग्री कॉलेजों में बैचलर इन एजूकेशन विषय पढ़ाने के प्रस्ताव पर आपत्ति जता दी है। विभाग ने इस विषय को शुरू करने की बजाय सामान्य स्नातक के विषयों पर जोर देने की सिफारिश की है। विभाग ने तर्क दिया है कि इस विषय में पढ़ाई के बाद युवाओं के लिए नौकरी के अवसर सीमित हो जाते हैं।

UPTET news