; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आरटीआइ की अधूरी रिपोर्ट दी तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, ऊना : शिक्षा निदेशालय आरटीआइ से संबंधित मांगी जाने वाली जानकारी की अधूरी रिपोर्ट देने वाले अधिकारी व स्कूल प्रबंधकों पर कार्रवाई करेगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन को आरटीआइ आदि की जानकारी देने के आदेश दिए हैं।

गलत नीतियों के कारण ठोकरे खाने को मजबूर जेबीटी प्रशिक्षु

जागरण संवाददाता, बीबीएन : एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग व सरकार पर तीखा हमला बोला है। बद्दी में आयोजित बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग व सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा जेबीटी अध्यापक भुगत रहे हैं।

ये योगासन दिला रहा बड़े पैकेज की नौकरी,निकल रहीं बम्पर भर्तियां

जबलपुर। योग युवाओं के लिए कॅरियर के द्वार खोल रहा है। अब उनमें सिर्फ योग सीखने का मतलब सेहतमंद रहना नहीं, बल्कि योगगुरू बनकर कॅरियर बनाना भी है।

धर्मपुर में जल्द शुरू होगा स्थायी डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य

राकेश दत्ता। धर्मपुर// कसौली विस क्षेत्र के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। आखिर लंबे इंतजार के बाद अब जल्द ही धर्मपुर के मांडोधार में स्थायी डिग्री कॉलेज बनेगा। कॉलेज निर्माण के लिए शिक्षा विभाग के नाम लैंड ट्रांसफर कर दी गई है।

वीरभद्र सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र, गंभीर मसलों पर होगी चर्चा

शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बता दें यह वीरभद्र सिंह सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र है। इस बजट सत्र में विपक्षी दल भाजपा सरकार को बेरोजगारी भत्ते सहित अन्य मसलों पर घेरेगा।

नकल रोकने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने निकाला नायाब तरीका, संभल जाएं स्टूडेंट्स

धर्मशाला: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बड़ा ही नायाब तरीका निकाला है, जो विद्यार्थियों पर भारी पड़ सकता है। इस बार 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड मुख्यालय में केंद्रीय निगरानी कक्ष की स्थापना की गई है।

अल्पसंख्यकांें सहित सभी वगर्ों को सस्ती-सुलभ-गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराने को सरकार प्रतिबद्ध : नकवी

नयी दिल्ली,। मार्च :भाषा: अल्पसंख्यकों की शिक्षा के अब तक काफी उपेक्षित रहने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्राी मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी तबकों को सस्ती-सुलभ-गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया है।

UPTET news