; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रायमरी टीचर्स के लिए TET जरूरी, मौजूदा टीचर्स को पास करनी होगा एग्जाम

मुंबई. पहली से आठवीं कक्षा के प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य कर दी गई है । जिन शिक्षकों ने अब तक टीईटी उत्तीर्ण नहीं की है, उनके लिए पहले तीन मौके में यह परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। भविष्य में टीईटी पास उम्मीदवारों की ही नियुक्ति शिक्षक के रूप में हो सकेगी।

प्रशिक्षित 400 जेबीटी को मिलेगी सरकारी नौकरी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रशिक्षित जेबीटी लंबे समय से नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। करीब 400 जेबीटी की सरकारी नौकरी प्राप्त करने की आस पूरी होने वाली है। इसके अलावा स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य व ऊर्जा सहित दूसरे विभागों में भी रोजगार के नए पद भरे जा सकते हैं।

UPTET news