; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कोर्ट के निर्देश पर तबादलों में आयोग की अनुमति जरूरी नहीं

विधि संवाददाता, शिमला : हिमाचल में कर्मचारियों के हाईकोर्ट के निर्देशानुसार तबादला करने के दौरान राज्य सरकार को चुनाव आयोग की अनुमति नहीं लेनी होगी। ऐसे मामलों में राज्य सरकार पर आदर्श आचार संहिता लागू नहीं होगी। इस संबंध में हाईकोर्ट ने अहम व्यवस्था दी है।

सरकार करे फीस निर्धारित, हमें आपत्ति नहीं

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला में निजी स्कूलों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बढ़ाई गई फीस एवं अन्य शुल्क का मुद्दा शनिवार को शिक्षा विभाग की निजी स्कूल प्रबंधन से हुई बैठक में खूब उठा। बैठक में सीबीएसई, सीआइएसई तथा प्रदेश शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रबंधन वर्ग ने भाग लिया।

CBSE: शिक्षा में सुधार के लिए बड़ी पहल, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल हब

शैक्षिक सुधार की दिशा में सीबीएसई बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके लिए स्कूलों का हब बनाया जाएगा। देश भर के स्कूलों को हब में बांट दिया जाएगा। एक हब में पांच या उससे ज्यादा स्कूल शामिल होंगे। एक हब के अंदर आने वाले स्कूल विभिन्न गतिविधियों में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। पांच या उससे ज्यादा स्कूलों का एक हब बनेगा जिनको कोलाबोरेटिव लर्निंग हब (सीएलएच) के नाम से जाना जाएगा।

कम्प्यूटर शिक्षकों ने किया पेपर मूल्यांकन का बहिष्कार

बिलासपुर : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं व 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के पेपरों के मूल्यांकन हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों के विभिन्न स्कूलों में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों में मुख्य परीक्षकों के रूप में नियुक्त किए गए पी.जी.टी. कम्प्यूटर शिक्षकों को मुख्य परीक्षक से हटाकर उपपरीक्षक बना दिया गया है। पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बोर्ड ने 53 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं।

UPTET news