; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सीएम ने की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत

ज्वालामुखी , 29 मई:–  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या जैसी महामारी को सरकार सख्ती से रोकेगी। इसमें कोताही बरतने वाले सरकारी अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा जायेगा।
मुख्यमंत्री रविवार को वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला ज्वालामुखी में कांगड़ा जिला में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

खराब रिजल्ट देने वाले इन शिक्षकों से भी जवाब तलब करे सरकार

नाहन: 10वीं व 12वीं कक्षा के नतीजों का ग्राफ गिरने के बाद सरकार हरकत में है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नतीजों से प्रभावित स्कूलों के प्रमुखों की क्लास ले चुके हैं। खराब रिजल्ट देने वाले 150 से ज्यादा स्कूलों के प्रमुखों से जवाब तलब किया जा रहा है।

अगर रिजल्ट खराब आया तो Teacher को मिलेगी ये सजा

शिमला: सरकारी स्कूलों में 25 % से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर शीघ्र कार्रवाई हो सकती है, साथ ही ऐसे शिक्षकों की पहचान भी की जा रही है, जो कोचिंग सैंटर चलाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिन मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी स्कूलों में खराब शिक्षा परिणाम को लेकर चर्चा हुई, इसमें खराब शिक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर दंड स्वरूप तबादले करने का निर्णय लिया गया।

पुरस्कार के लिए पांच तक भेजें शिक्षकों के नाम

संवाद सहयोग, मंडी : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। स्कूल पांच जून तक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में शिक्षकों के नाम भेज सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।

UPTET news