; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी लिखित में देने पर रोक, ये रही वजह

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की लिखित में जानकारी देने पर शिक्षा निदेशालय ने रोक लगा दी है। स्कूल प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों और सीएचटी को वेकैंसी सर्टिफिकेट जारी नहीं करने के आदेश दिए हैं।

एसएमसी भर्ती से दूर होगी शिक्षकों की कमी

नाहन – राज्य के दूरदराज  स्कूलों में ़अध्यापकों के रिक्त पडे़ पदों को एसएमसी के माध्यम से भरने के लिए  प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां स्कूलों में अध्यापक के पद भरे जाएंगे। वहीं, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को घर-द्वार पर रोजगार प्राप्त होगा।

स्कूलों में एसएमसी से शिक्षकों की भर्ती करने की राह आसान नहीं

प्रदेश सरकार के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के माध्यम से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने की राह आसान नहीं रहने वाली है। धूमल सरकार ने साल 2011 में एसएमसी से शिक्षक भर्ती शुरू की थी। वीरभद्र सरकार ने भी इस प्रथा को जारी रखा। वर्तमान में 2600 से अधिक शिक्षक बीते कई सालों से उनके लिए नीति बनाने की मांग कर रहे हैं।

एसएमसी के माध्यम से भर्तियों की तो लोस चुनावों का बहिष्कार

डिडवीं टिक्कर(हमीरपुर)। जिला के टेट पास बेरोजगार शिक्षक नौकरी न मिल पाने के कारण काफी परेशान हैं। बेरोजगार शिक्षकों को नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

शिक्षकों के 1880 पद भरेंगे, भर्ती प्रक्रिया शुरू

 राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के 1880 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। दावा है कि अगस्त तक भर्ती कर स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भर दिए जाएंगे। प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 1036 पद व जेबीटी शिक्षकों के 844 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

एसएमसी से हार्ड एरिया में ही होगी शिक्षकों की भर्ती

राज्य के सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के आधार पर होने वाली शिक्षकों की अस्थाई भर्ती के लिए सरकार एक बार फिर नियम बदलने जा रही है। एसएमसी आधार पर अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के हार्ड एरिया में ही होगी।

शिक्षक बनने वालों को सुनहरा मौका, 12वीं पास वालों के लिए निकाली 4366 भर्ती

नई दिल्ली। 12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका। यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 4366 पदों पर प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 30 जुलाई 2018 आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है।

2500 शिक्षकों की भर्ती, कीजिए जमकर तैयारी, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

सरकारी स्कूलों में अगस्त महीने तक करीब 2500 नए शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर हाईकोर्ट से फटकार के बाद सरकार शिक्षकों की भर्ती को लेकर गंभीर हो गई है।

UPTET news