; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बैचवाइज होगी टीजीटी भर्ती, विभाग ने मांगा ब्योरा

 राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी पदों को बैचवाइज भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रारभिक शिक्षा विभाग स्कूलों में खाली टीजीटी के 597 पदों को भरेगा। इसमें टीजीटी आ‌र्ट्स के 315, नॉन मेडिकल के 197 व 85 मेडिकल के पद शामिल हैं। इन पदों को बैचवाइज भरने के लिए विभाग ने रोजगार कार्यालयों से पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों का ब्योरा मागा है।

साल में एक बार ही सीटेट आयोजित करेगा सीबीएसई

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब साल में एक बार ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन करेगा। इसके लिए सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर दोनों ने सहमति जताई है।

CTET परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से करवाई कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षकों की  नियुक्ति के लिए करवाई  जाने वाली परीक्षा यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) को अब साल भर में एक ही बार आयोजित किया जाएगा । इससे पहले यह परीक्षा  साल में दो बार आयोजित होती थी।

UPTET news