; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Himachal Pradesh Panchayat Election Results: बीडीसी के नतीजे घोषित, जिला परिषद के लिए गिनती जारी

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh panchayat election) में हुए पंचायत चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है। प्रदेश के जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों (बीडीसी) के लिए हुए चुनाव के वोटों की शुक्रवार से गिनती हो रही है। 1638 पदों के लिए हुए पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं जिला परिषद की 239 में से 60 सीटों पर ही ताजा जानकारी मिलने तक नतीजे आए हैं।

हिमाचल सरकार ने 1367 कंप्यूटर शिक्षकों को दी राहत, तीन माह की एक्सटेंशन दी; पढ़ें पूरा मामला

शिमला, जागरण संवाददाता। राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 1367 कंप्यूटर शिक्षकों को सरकार ने राहत दी है। राज्य सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया है। कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्य कर रही नाइलेट कंपनी को पहली जनवरी से 31 मार्च 2021 तक की एक्सटेंशन दी है। सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा उच्चतर शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कंपनी के साथ करार 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। करार समाप्त होने से पहले ही सरकार ने एक्सटेंशन की अधिसूचना जारी कर दी है। कंप्यूटर शिक्षक कंपनी को एक्सटेंशन की बजाय पॉलिसी बनाकर नियमित करने की मांग कर रहे थे।

हिमाचल में जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में खुल सकते हैं स्कूल

 देश के कई राज्यों में स्कूल खुलने के बाद अब हिमाचल सरकार ने भी इस बाबत विचार करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को स्कूल खोलने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड की कक्षाएं सबसे पहले शुरू हों, इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस से मुख्यमंत्री के संवाद में अधिकांश विद्यार्थियों ने स्कूलों को जल्द खोलने की वकालत की। वार्षिक परीक्षाओं को स्कूलों में ही आयोजित करने की मांग की गई।

एचपीयू शिमला में नौकरी का मौका, पांच विभागों में शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार जल्द

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दृश्यकला, वाणिज्य, जीव विज्ञान, मनोविज्ञान और लोक प्रशासन विभाग के शिक्षकों के पदों के लिए जल्द साक्षात्कार लेगा। भर्ती समिति के प्रभारी प्रो. अरविंद कालिया ने बताया कि इन विभागों के सहायक और सह आचार्य के पदों की चल रही भर्ती प्रक्रिया में जल्द साक्षात्कार होंगे।

Cabinet Decisions Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से खुलेंगे स्‍कूल 27 जनवरी से स्‍कूल जाना होगा शिक्षकों को

 शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। अंतत: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्‍कूल खोलने का निर्णय ले लिया है। पांचवीं, आठवीं, नवीं के साथ ही दसवीं, दस जमा एक और दस जमा दो की कक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो जाएंगी। यह व्‍यवस्‍था  ग्रीष्‍मकालीन अवकाश वाले स्‍कूलों के लिए है। शरद अवकाश वाले स्‍कूलों के लिए कक्षाएं 15 फरवरी से खुलेंगी। राज्‍य के आइटीआइ, तकनीकी संस्‍थानों और तकनीकी विश्‍वविद्यालय में भी पढ़ाई एक फरवरी से शुरू हो जाएगी। डिग्री कॉलेज आठ फरवरी से खोले जाएंगे। स्‍कूलों शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग को 27 जनवरी से स्‍कूल जाना होगा। यह फैसले मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्‍यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए हैं। बैठक अभी जारी है। इसके साथ ही बच्‍चों के स्‍कूल जाने का रास्‍ता साफ हो गया है। हालांकि स्‍कूलों में एसओपी का पूरा ध्‍यान रखना अनिवार्य होगा।

Himachal School Reopen: स्कूल खुलते ही शुरू होंगे यूनिट टेस्ट, शिक्षकों पर होगी दोहरी जिम्मेदारी, पढ़ें खबर

 शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। राज्य के सरकारी स्कूलों में एक फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। स्कूल खुलते ही बच्चों के यूनिट टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। टेस्ट दसवीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के बच्चों के लिए करवाए जाएंगे। स्कूल प्रधानाचार्य खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। यूनिट टेस्ट किस दिन होगा यह भी प्रधानाचार्य ही तय करेंगे। टेस्ट में हर बच्चे का भाग लेना अनिवार्य किया गया है। जो बच्चे नियमित कक्षाएं लगाने स्कूल आएंगे, उनके क्लास में टेस्ट होंगे। इसके अलावा जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे उनके लिए टेस्ट ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने शिक्षकों पर काम के बोझ को दोगुना कर दिया है। क्लास में पढ़ाने के साथ उन्हें ऑनलाइन भी बच्चों को पढ़ाना, उनका टेस्ट लेना और होमवर्क चेक करना होगा। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में बुधवार को सभी स्कूल प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को सर्कुलर जारी कर दिया है।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन: प्रवीण शर्मा

 पालमपुर, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने सभी कर्मचारियों को पंचायत चुनाव संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि कर्मचारी हर परिस्थिति में हर कार्य कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से करते हैं। और यही देश के लिए गर्व की बात है।

प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक पद पर जल्द मिलेगी पदोन्नति

 जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 200 शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है। टीजीटी और प्रमोटी लेक्चरर को मुख्य अध्यापक और लेक्चरर को प्रधानाचार्य बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के लिए पैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 17 फरवरी तक स्कूलों से शिक्षकों के आवेदन मांगे गए हैं।

UPTET news