; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

महिलाकर्मी लगातार दो साल छुट्टी की हकदार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बच्चों की देखभाल के लिए तय छुट्टियों में कोई अड़चन नहीं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी अब अपने बच्चों की देखभाल के लिए लगातार दो साल तक छुट्टी ले सकती हैं। वे सिर्फ उनके पालन-पोषण के लिए ही नहीं बल्कि बीमारी में सेवा और परीक्षा की तैयारियां करवाने के लिए भी छुट्टी ले सकती हैं।

Rochak Post : किस उम्र में लड़कियां बढ़ाती हैं शारीरिक संबंधो की ओर कदम?

विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 151 पद, सीएम वीरभद्र सिंह ने दी मंजूरी

शिमला.राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के 151 पदों को भरेगी। बुधवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत आयुर्वेद विभाग में तैनात 126 डाॅक्टरों को नियमित करने का निर्णय लिया है। इन डाॅक्टरों की तैनाती विभाग में अनुबंध आधार पर की गई थी।

शिक्षा विभाग में सेवादार होंगे नियमित

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज यहां आयोजित बैठक में उच्च और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में वर्ष 1996 की नीति के तहत 27 जुलाई, 2001 से पूर्व नियुक्त किए गए लगभग 2000 दैनिकभोगी अंशकालीन जलवाहकों तथा जलवाहक एवं सेवादारों, जिन्होंने 31 मार्च, 2016 तथा 30 सितम्बर, 2016 को बतौर दैनिक भोगी अंशकालीन जलवाहकों तथा जलवाहक एवं सेवादारों के रूप में 14 साल का निरन्तर सेवाकाल पूरा कर लिया है, की सेवाएं नियमित करने का निर्णय लिया गया।

वीरभद्र कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

शिमला (पत्थरिया): हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को कई बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में विभिन्न विभागों में करीब 150 पदों को भरने की अनुमति प्रदान की। इसके तहत वन विभाग में अनुबंध आधार पर बहुउद्देश्यीय कामगारों के 108 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की।

अब शिक्षक नहीं कर सकेंगे ICDEOL से B.Ed की पढ़ाई

शिमला: हिमाचल में अब कॉरेस्पोंडेंस से बी.एड. करने के इच्छुक शिक्षक इक्डोल (ICDEOL) से बी.एड. कोर्स नहीं कर पाएंगे। क्योंकि वे एन.सी.टी.ई. के नए नियमों के चलते पात्र ही नहीं होंगे। इनमें खास तौर से सामान्य शास्त्री कोर्स भाषा अध्यापक कोर्स कर चुके और सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले अब दूरवर्ती मोड से बी.एड. की डिग्री नहीं कर पाएंगे।

गैर शिक्षक महासंघों की लड़ाई अब मान्यता को लेकर तेज

गैरशिक्षक कर्मचारी महासंघ के जिला स्तर पर दो गुट होने से उनमें अब मान्यता की लड़ाई को लेकर आपसी खींचातान तेज हो गई है। सदस्यता करने के बाद कर्मचारियों को दोनों गुटों ने अपनी अपनी ओर अाकर्षित करके अलग-अलग चुनाव करवा लिए हैं।

UPTET news