संवाद सहयोगी, सलूणी : प्रारंभिक शिक्षा खंड सलूणी के अंतर्गत 11
प्राथमिक पाठशालाओं में अध्यापकों के 12 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है। प्राथमिक पाठशाला
लोदली में जेबीटी के दो, सरोगा, साहू, लारन, जखराल, सूरी, ग्रोहन प्रथम,
मंगली, शिडयालू, लंगेरा व सगोरी में एक-एक पद भरा जाएगा।